पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सेवा भारती द्वारा संचालित डॉक्टर शिवशरण अग्रवाल एवं कुंती देवी धर्म ट्रस्ट कंप्यूटर एवं सिलाई केंद्र में सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश अग्रवाल एवं सेवा भारती के पदाधिकारीयों द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। अग्रवाल ने कहा कि यह बालिकाएं यह हुनर लेकर स्वावलंबी बनेगी और अपने दहेज में यह सर्टिफिकेट लेकर जाएगी और दूसरों को प्रोत्साहित करेंगे।

सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष शशि गोयल ने बताया कि यह कोर्स के रूप में बालिका एवं महिला संस्कारी व स्वावलंबन बनेगी।सेवा भारती के जिला मंत्री ओम प्रकाश एवं जिला संरक्षण घनश्याम दास ने भी अपने विचार साझा किया और कार्यक्रम का समापन सेवा भारती के मंत्री अखिलेश मित्तल ने किया।
कार्यक्रम में प्रवीण अग्रवाल, वैभव आर्या, अरुण शर्मा, डॉ0 विपुल अग्रवाल, रामकेश, कृष्ण अग्रवाल, मास्टर जय भगवान तोमर वह अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/cd4c