पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बकायेदारों को राजस्व जमा करने के लिए नगर पालिका ने इस सप्ताह के शनिवार तक की ओर मोहलत दी है। इसके बाद नगर पालिका परिषद द्वारा इन सभी की आरसी काटकर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को वसूली हेतु वसूली प्रमाण पत्र भेजा जायेगा। फिलहाल नगर पालिका परिषद डोर टू डोर घर घर जाकर लगातार बडे बकायेदारों से अनुरोध कर रही है कि वह पालिका का राजस्व पालिका कोष में जमा कर दें। इसके अलावा फोन के माध्यम से भी राजस्व को जमा कराने का अनुरोध कर रही है।

तो वही पालिका ने इस सप्ताह के शनिवार तक की मोहलत दी है अगर बडे राजस्व बकायेदार राजस्व जमा नही करते है तो उनसे वसूली हेतु वसूली प्रमाण पत्र जारी कर दिये जायेंगे।

पालिका के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कर निर्धारण अधिकारी द्वारा जो राजस्व वसूली प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे, उन्हें शनिवार के बाद जिला मजिस्ट्रेट को वसूली हेतु प्रेषित किया जायेगा।

