
धौलाना/ पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) बकाया बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं से विद्युत उपकेंद्र धौलाना द्वारा अब सख्ती करने की तैयारी की जा रही है। लोगो की सहूलियत के लिए उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंचकर विद्युत बिल वसूली का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में धौलाना उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रशांत शर्मा ने अपनी टीम के साथ धौलाना कस्बे में बड़े बकायेदारों सहित छोटे बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें विभाग द्वारा बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए विद्युत बिल वसूली की गई। विद्युत उपकेंद्र की लिस्ट बड़े बकायेदारों में धौलाना कस्बा दूसरे स्थान पर है। जबकि बझेड़ा कलां पहले स्थान पर है। जिन पर करीब 4 करोड़ से अधिक विद्युत बिल बकाया है। चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग ने धौलाना कस्बे में बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटते हुए हजार रुपये की वसूली भी की।

एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और उद्देश्य विद्युत चोरी को रोकने और बकाया वसूलने का है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय से अपने बिल का भुगतान करें,ताकि उन्हें आगे की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
इस दौरान लाइनमैन कुलदीप राणा,नरेश कुमार,अमित राणा,प्रदीप राणा,नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।



