पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दहपा रोड स्थित निराश्रित गौशाला में मरणासन्न अवस्था में पड़े गौवंशो के इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पिलखुवा मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओ को समझाने का प्रयास किया। प्रदेश महामंत्री व उप जिलाअधिकारी धौलाना के बीच हुई फोन पर वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू प्रदेश महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि गुरुवार की देर रात अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि निराश्रित गौशाला नगर पालिका परिषद पिलखुवा में कई गायों की स्थिति बहुत खराब है। गाय जिंदगी और मोत से जुझ रही हैं। सूचना मिलते ही अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो देखा कि गौशाला के अन्दर दो गाय व एक बछड़े की हालत गंभीर है जब इसके बारे में गौशाला स्टाफ से जानकारी प्राप्त की गई तो पाया की गायों की स्थिति पिछले कई दिनों से गंभीर चल रही है। और डॉक्टर इनका इलाज नही कर पा रहा है। उन्होंने डॉ0 पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा जिस डॉक्टर की जिम्मेदारी है वो अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही बरत रहा है वह स्वयं न आकर अपने कमपाउन्डर को भेज देते हैं जिसके कारण आज गायों की स्थिति बहुत गंभीर है।


गौरव राघव ने आगे बताया कि सवा दस बजे उप जिला अधिकारी से फोन पर बात हुई थी पूरे मामले से जब उन्हें अवगत कराया गया तो उन्होंने डॉ0 के आने का आश्वासन दिया किन्तु डॉ0 के द्वारा उप जिलाधिकारी के आदेश की अवेहलना की गई 9:30 बजे से चले मामले में डॉ0 को बार बार फोन करने के बाद देर रात 1 बजे डॉ0 पहुंचे इसी दोरान एक बछड़े की ईलाज के दोरान मोत हो गई।


प्रदेश महामंत्री व उप जिलाअधिकारी धौलाना के बीच हुई फोन पर वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।
इस मोके पर जिला महामंत्री पंकज गिरी, देवेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, दीपक तोमर, विनेश तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/h5jy