
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) जीएस यूनिवर्सिटी में शर्मा हैल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड की ओर बृहस्पतिवार की देर रात तक आयोजित बादशाह लाईव कॉन्सर्ट में हजारों की तादाद में यूथ झूमते रहे। कॉन्सर्ट में रैप का जादू हर किसी के चढ़कर बोला।

जीएस यूनिवर्सिटी में आयोजित बादशाह लाईव कॉन्सर्ट में जब मंच पर रैपर बादशाह उर्फ आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया पहुंचे तो दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया। हर तरफ बादशाह-बादशाह की गूंज सुनाई दे रही थी। बादशाह ने सटर्डे – सटर्डे गाने से शुरुआत की और फिर वखरा स्वैग नी, लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल के एक के बाद एक सुपरहिट गानों पर अपने खास अंदाज में प्रस्तुति दी।

हर गाने में बादशाह के रैप के बोल दर्शकों के दिवाना बना रहे थे। इसके बाद तेरा बज्ज मुझे जीने न दे-जीने न दे, एक हो गए हम और तुम, हैव मर्सी ऑन मी, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे, समेत कई अन्य लोकप्रिय गीतों की नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस दी। इस दौरान दर्शक जमकर झूमते नजर आए। बादशाह के साथ गायिका शारवी यादव व बादल ने भी अच्छा साथ दिया। बादशाह अंत में मंच छोड़कर जाने तक हर तरफ वन्स मोर-वन्स मोर की आवाज गूंज रही थी।



