पिलखुवा। (फोक्सलेन न्यूज़) बदलते मौसम के चलते अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि सुबह और शाम मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते दिन निकलते ही  सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।  । इस समय सबसे ज्यादा बुखार और त्वचा के मामले अधिक आ रहे है। डाक्टरों के अनुसार प्रतिदिन अस्पताल में 120 से अधिक मरीज आ रहे है। वहीं अभी तक क्षेत्र में अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है।

समय के साथ साथ मौसम में भी बदलाव हो रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़  रही है। लोग सफाई व्यवस्था के प्रति अभी भी गंभीर नहीं है। जिससे मामले और ज्यादा बढ़ रहे है। जागरूकता के अभाव व मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग बुखार की समस्या से जूझ रहे है। सबसे ज्यादा समस्या बाहरी  क्षेत्रों में आने जाने वाले लोगों को हो रही है। गांव पबला रोड स्थित सरकारी अस्पताल पर दिन निकलते ही मरीजों की लंबी कतार लग रही है।

डाक्टर शेखर सिंह ने बताया कि अस्पताल में प्रतदिन 120 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी आ रही है, जिसमें बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1k4s