
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) स्थानीय पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी को एक अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी को पिलखुवा पुलिस द्वारा ग्राम छिजारसी के समीप स्थित टूटा फाटक के पास से घेरा बंदी कर आरोपी परवेज निवासी बड़ागांव थाना खेकड़ा जनपद बागपत हाल पता सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी परवेज को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।



