पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)  यातायात के नियमो का उलंग्घन कर रहे एक थ्रीव्हीलर को टीएसआई द्वारा सीज कर दिया गया जिससे क्षुब्ध होकर थ्रीव्हीलर चालकों ने बस स्टैँड पर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

sunsilk

शनिवार की सुबह को टीएसआई ने एक थ्री व्हीलर चालक सोनी पुत्र यूनुस का थ्री व्हीलर बिना लाइसेंस व परमिट न होने के कारण सीज कर दिया था। जिसके बाद काफी संख्या में थ्रीव्हीलर चालक बस स्टैंड पर एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।

थ्री व्हीलर चालक जाहिद ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह सारा मामला रुपए लेने का है। जिसे देने के लिए थ्री व्हीलर चालकों ने मना कर दिया था। इसी से क्षुब्ध होकर एक स्थानीय थ्रीव्हीलर चालक के कहने पर टीएसआई ने जानबूझकर एक थ्री व्हीलर सीज किया है। वही इस मामले में टीएसआई कामेश सिंह का कहना है कि चालक सोनी के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस मिला है और न ही परमिट है। इसी कारण वाहन को सीज किया गया है, रुपए मांगने का आरोप गलत है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/mimb