
धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ऑल यू0पी0 स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा उपनिबंधक तहसील धौलाना ऋचा शुक्ला को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जाटव ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश के नोडल डिपो एवं समस्त कोषागारों में लगभग तीन हजार करोड़ मूल्य के फिजिकल स्टांप (10 हजार से 25 हजार) डम्प है। एसोसिएशन के संज्ञान में आया है कि उक्त डम्प फिजिकल स्टांप पेपर को जलाकर नष्ट करने की योजना विभाग स्तर पर प्रस्तावित है। उक्त डम्प स्टांप पेपर का विक्रय करने के लिए स्टांप वेंडर्स इच्छुक है।

प्रदेश का स्टांप वेंडर्स उत्तर प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी सरकार का राजस्व बढ़ाने हेतु संकलिप्त है। माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि प्रदेश के नोडल डिपो एवं कोषागारों में डम्प तीन हजार करोड़ मूल्य के स्टांप जलाकर नष्ट करने के बजाये हम स्टांप वेंडर्स को बिक्री हेतु निर्गत करवाने के सम्बंध में नीतिगत निर्णय लेने की कृपा करें।


