पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एमपी एमएलए न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के तहत मसूरी पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार किए गए सपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी को जमानत मिल गई है। माननीय न्यायालय ने कहा कि यदि भविष्य में असलम तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनकी पुनः गिरफ्तारी हो सकती है। इन्ही शर्तों पर उन्हें जमानत दे दी गई है। जैसे ही सपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी की जमानत हुई समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

पूर्व विधायक असलम चौधरी ने कहा कि इंसानियत और मानवता की खातिर जिस तरह मेरे द्वारा लोगो की मदद की जा रही है मुझे कोई अफसोस नही है। बहरहाल जमीनी मामले में गैर नी जमानती वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए थे। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि मसूरी पुलिस ने उन्हें एक बहुत बड़ा अपराधी दर्शाने का प्रयास किया।


गैर जमानती वारंट पर गिरफ़्तार कर यह प्रसारित करने का प्रयास किया गया जैसे उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया हो, मुझे पुलिस से भी कोई शिकायत नही है पुलिस ने अपना काम किया है। हालांकि अल्लाह ने लोगों की दुआओं की बरकत से माननीय न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई है। मैं सभी का शुक्रगुजार हूं और उन्हें दुआ देता हूं कि जिस तरह लोगों ने एक भ्रम की स्थिति पैदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाकर खुशी का इजहार किया था।
माननीय न्यायालय द्वारा लगाम लगाते हुए जमानत दी गई है। सभी समर्थकों का परिजनों का और साथियों का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/thiv