
पिलखुवा।(फ़ॉक्सलेंन न्यूज) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि एक साल पहले उसकी बेटी गाजियाबाद के एक कोचिंग सेंटर में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाती थी। वहां एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जानकारी होने पर पिता ने बेटी को कोचिंग जाने से रोक दिया।

आरोप है कि अब वह लड़का बेटी को सोशल मीडिया पर गंदी गंदी गालियां व अश्लील फोटो डालकर बदनाम कर रहा है। जिसके कारण उसका विवाह भी नहीं हो पा रहा है। आरोपी युवक जनपद बरेली का रहने वाला है। पीड़ित पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।।


