पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने एक बैठक कर ट्रेनी उपनिरीक्षक को अपराध रोकने के टिप्स दिए। इस दौरान उपनिरीक्षको ने मन मे आये सवालों को पूछा जिसके बाद उन्होंने उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

बैठक में कोतवाली प्रभारी ने कहा कि किसी भी थाना या पुलिस चौकी के सफल संचालन के लिए सम्बंधित क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना आवश्यक है। अपराधियों पर पुलिस की हर समय पैनी नजर होनी चाहिए ताकि अपराधी को अपराध करने से पूर्व ही पकड़ा जा सके। इसके लिए क्षेत्र के लोगो का सहयोग अपेक्षित होता है आपसी समन्वयक के बाद ही क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम कसी जा सकती है।

सम्बंधित थाना या चौकी प्रभारी को पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए जिससे पीड़ित का पुलिस पर विशवास बन सके। आगामी त्यौहारी कैसे सकुशल कराए इसके लिए कोतवाल ने कहा कि अराजकता तत्व जहां भी  दिखाई दें तत्काल कार्यवाह करें। 

इस मौके पर बैठक में अडिशनल प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, एसएसआई इजहरुल इस्लाम सहित ट्रेनी उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ygtz