पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना मार्ग स्थित ऐंजल इंटरनेशनल स्कूल में वीर गाथा-एडिशन 4.0 में कक्षा 3 से लेकर 12 वी तक के छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें कला एकीकृत गतिविधियाँ जैसे निबन्ध, पेटिंग, ड्रांइग व वीडियों आयोजित की गई।

sunsilk

इस अवसर पर साक्षी, कल्पना, हिबा, दिव्या पाल, मिस्टी, सबीन आदि छात्रों ने बढ चढकर अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत की। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यकलाप छात्रों में अपने वीर जवानों के बारे में जानकारी तथा देशहित की भावना पैदा करती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० हिमानी शर्मा ने बताया की ये अवसर छात्रों को देशहित के लिए प्रोत्साहित तथा कला क्षेत्र में भी निपूर्ण बनाती हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रजनीश त्यागी व अन्य वरिष्ठ अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/uu2b