पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सपा यूथ ब्रिगेड के हापुड़ जिलाध्यक्ष हसीन चौधरी व नि.लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मुलायम सिंह अमर रहे और अखिलेश जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये।प्रदेश अध्यक्ष का काफिला समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे छात्र नोजवान पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हापुड़ जा रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज छात्रों व नोजवानों की इस सूबे के साथ साथ पूरे देश मे क्या हालात है सबके सामने है। चारो तरफ हाहाकार है। चारो तरफ छात्रों व नोजवानों के हकूकों को छीना जा रहा है। चाहे वो शिक्षा की बात हो, चाहे सुरक्षा की बात हो। चाहे वो रोजगार की बात हो। हर एक को उनके हकूको से महरूम किया जा रहा है। अगर छात्र शिक्षा की बात करते है तो न उनके लिए डिग्री कोलिज बनाये जा रहे है न ही यूनिवर्सिटी बनाई जा

रही है। न ही मेडिकल कोलिज बनाने का काम कर रही है यह भाजपा सरकार। अगर स्कॉलरशिप देने की बात आती है तो यह सरकार छात्रों को स्कॉलरशिप भी नही दे पा रही है। और अगर कोई बच्चा पढ़लिखकर किसी लायक बन जाता है तो उसे सरकार नोकरी भी नही दे पा रही है। उन्होंने कहा किएक गरीब परिवार से होने के नाते मैं इस बात को बाखूबी से समझ सकता हूं कि किस तरह से गरीब किसान,मजदूर अपनी एक एक पाई बचाकर अपने बेटे को पढ़ाता है लिखाता है सिर्फ इसी उम्मीद

के सहारे कि बेटा पढ़ लिखकर एक अच्छी नोकरी करेगा और हमारे बुढ़ापे का सहारा बनेगा। लेकिन आज के दौर में हो क्या रहा है युवाओं को पढ़ लिखकर नोकरी नही मिल पा रही है। और जब नोकरी नही मिलती है तो वह युवा अपने माँ बाप से नजरे भी नही मिला पाता। भाजपा सरकार युवाओं को केवल बेरोजगार बना रही है और युवाओं को कैसे रोजगार मिले इसके बारे में भी उनके पास कोई रणनीति नही है। उन्होंने कहा कि अगर यह सिलसिला खत्म करना है। युवाओं को रोजगार व अपने अधिकारों को पाना है तो उनके पास सिर्फ ओर सिर्फ एक ही रास्ता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार को लाना होगा।


छात्र नोजवान पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष हसीन चौधरी ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वालों को जल्द ही प्रदेश से बाहर किया जाएगा। छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के अंतर्गत समाजवादी पार्टी पेपर लीक,समान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त पढ़ाई, रोस्टर प्रणाली, डिजिटल डिवाइड, पुस्तकालयों का निर्माण, छात्र संघ बहाली, नए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय का निर्माण, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार एवं आरक्षण में पारदर्शिता जैसे मुद्दों को उठा रही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान करते हुए कहा 2027 में उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। समाजवादी की सरकार बनते ही समाज मे नफरत फैलाने वालों को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी समाजवादी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगो से मिले और समाजवादी की विचारधाराओ को जनजन तक पहुँचाने का काम करे।
वही कार्यक्रम के दौरान दो सौ से भी अधिक लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, महासचिव बिलाल एडवोकेट, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय गहलोत, अंकित जाटव, ललित यादव, सरताज, नाजिम सैफी, दिलशाद चौधरी, अरमान खान, रहमान प्रधान, यूसुफ राजा, महबूब, फैसल अंसारी, आमिर सैफी, शेखर यादव, शाहिद अंसारी, मंसूर अली के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/m553