
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान निबंध ,कला पेंटिंग, संवाद संभाषण प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक धर्मेश सिंह तोमर उपस्थित रहे।

विधायक ने कहा कि हम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। इस पखवाड़े के अंतर्गत देश में स्वच्छता कार्यक्रम, पौधारोपण आदि अनेक कार्यक्रम सम्मिलित है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को गिनवाते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए। हर घर, हर कस्बा, हर शहर, हर गली, हर संस्थान में स्वच्छता संबंधी अभियान चलाने जाना चाहिए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तन्वी चौधरी द्वितीय स्थान कीर्ति कोरी और तीसरा स्थान केशव और प्रवेश गौतम ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में अनेक बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मधुर गीत संगीत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 श्वेता गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में महेश चंद्र, सूरज सिंह, प्रेमपाल सिंह, धीर सिंह, सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, अरविंद कुमार गर्ग, पवन कुमार, योगेश कुमार, डॉ0 दिव्या टोंक, पुष्पेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार सेहरावत, विजय प्रकाश पांडे, डॉ0 गीता सिद्धू, पूनम चौहान, गुलशन कुमार उपस्थित रहे।
