पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9पर स्थित अमेरिकन एडुग्लोबल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने न केवल अपने शिक्षकों बल्कि समाज के नायकों, पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधकर उनके प्रति अपना सम्मान और आभार प्रकट किया। यह पर्व सभी के लिए विशेष रहा, जहां विद्यार्थियों ने अपने प्रियजनों के साथ-साथ समाजसेवकों के प्रति भी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।


कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह और उमंग की झलक देखने को मिली, जो उनके संस्कार और समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व को दर्शाता है। अमेरिकन एडुग्लोबल स्कूल ने इस अवसर पर समाज में एकता और भाईचारे के संदेश को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/8j5w