
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) स्थानीय पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से एक एक अवैध तमंचा बरामद हुआ।

कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी सुमित निवासी विजयनगर सम्राट चौक गाजियाबाद को हिन्दूवान कट के समीप से गिरफ्तार किया गया। और उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

इसी क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा डूहरी पेट्रोल पंप पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने जनपद गाजियाबाद विजयनगर सम्राट चौक के शनि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


