
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सड़क पार करते समय एक युवक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी है जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित शिवा ढाबे के समीप एक युवक सड़क पार कर रहा था। बताया जाता है कि उसी दौरान गाजियाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी ओर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि सड़क पार कर रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई और अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।


