पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) मंगलवार की सुबह ग्राम कंदोला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश मुरैना निवासी अरविंद पुत्र रामप्रकाश बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में एक कंपनी में कार्य करता है। फिलहाल वह पिलखुवा में रह रहा था। मंगलवार की सुबह बाइक से सवार होकर कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहा था जैसे ही युवक गांव कंदौला गेट के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क हादसा होने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/uiyt