पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) डूहरी पेट्रोल पंप के समीप रेलवे फाटक पर स्थित जीएस विश्वविद्यालय ने एडस दिवस पर ‘‘सही रास्ता अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’’ के तहत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

sunsilk

इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय को एचआईवी एड्स की रोकथाम, उपचार और कलंक को मिटाने के महत्व पर शिक्षित करना था। डॉ0 पंकंज गुप्ता विभागाध्यक्ष, कम्यूनिटि मैडिसिन के नेतृत्व मे आकर्षक सत्र आयोजित किये गये। विभाग द्वारा टीम को तीन भिन्न-भिन्न भागोंः ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र धौलाना, शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र हापुड़ एवम जीएस विश्वविद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र पिलखुआ हापुड़ में बांटा गया। जिसमें सह अघ्यापक डॉ0 अभिषेक महाजन, डॉ0 राजेश शर्मा, डॉ0 नीति परवार, डॉ0 साजिया सैफी तथा इन्टर्न डॉ0 परीमल, डॉ0 मानव, डॉ0 महक, डॉ0 हर्ष वर्धन, डॉ0 राघव, डॉ0 आयुषी, डॉ0 मुकेष, डॉ0 पार्थ षर्मा, डॉ0 अभीमन्यु, डॉ0 नवीन कौशीक, डॉ0 नवनीत काम्बोज, डॉ0 रूचीका, डॉ0 सन्जना, डॉ0 नीरज, डॉ0 निस्चय, डॉ0 रकक्षित, डॉ0 दिक्षा, डॉ0 रवी कुमार, डॉ0 सचिन कुमार, द्वारा आयोजन का समग्र समन्वय किया गया।

उन्होंने ब्रेकिंग स्टीगमा व ‘किसी व्यक्ति के जीवन में एडस के साथ एक दिन’ पर अपनी प्रस्तुति दी, तथा पोस्टर प्रस्तुति में एचआईवी एड्स के चिकित्सीय और सामाजिक पहलुओं पर अंतर्दृष्टि प्रदान की और दर्शाया कि कैसे एचआईवी से पीड़ित व्यक्तियों के दैनिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इस पहल ने जागरूकता बढ़ाने और सभी के लिए समावेशी स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता को उजागर किया। चिकित्सा निदेष डॉ0 रूपाली शर्मा ने बताया कि यह आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ाने और एच आईवी एड्स से पीड़ित लोगों के लिए कलंक-मुक्त सहायता करने के प्रयासों का हिस्सा है।

इस सत्र में डीन डॉ0 प्रदीप गर्ग, चिकित्सा अधिक्षक डॉ0 सुरेन्द्र कुमार, डॉ0 नितिन पाठक डीन स्टूडेंट वेलफेयर, उपनिदेशक मनोज शिशौदिया, अस्पताल में आने वाले सभी मरीज व परिचारक, कर्मचारी व छात्र उपस्थित उपस्थित रहे।

33 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/xm1z