पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ग्राम डूहरी में रविवार की दोपहर एक खाली मकान की दीवार अचानक गिर गई। गनीमत रही कि जब यह दीवार गिरी तो उस समय ग्रामीण या कोई राहगीर उस रास्ते से नही निकल रहा था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डूहरी में पूर्व प्रधान बलजीत सिंह तोमर का मकान है। ग्रामीणों के मुताबिक बताया जाता है कि जिस घर की दीवार गिरी है उसमे फिलहाल कोई रहता नही है। बारिश से आई सीलाबी के चलते मकान की दीवार रविवार की दोपहर अचानक गिर गई। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जो दीवार गिरी है उसके ऊपर भी छत नही थी।

Shivi The Mobile Gallery

गनीमत रही कि जब यह दीवार गिरी तो उस समय ग्रामीण या कोई राहगीर एवं कोई बच्चा उस रास्ते से नही निकल रहा था जबकि वह एक आम रास्ता है। फिलहाल किसी की जानमाल का तो कोई नुकसान नही हुआ लेकिन अचानक दीवार के गिरने से ग्रामीण सहम उठे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/0hr9