पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के मोहल्ला चाह डिब्बा में महेश चन्द्र शर्मा के आवास पर सेवा भारती द्वारा संचालित श्रीरामचरितमानस के तृतीय सत्र का 91वां साप्ताहिक पाठ किया गया।

sunsilk

कथा व्यास रामकेश सिंह तोमर ने बताया कि महारानी कैकेई हृदय परिवर्तन के पश्चात मंथरा को अपनी सबसे बड़ी हितचिंतक समझ कर उससे पूछने लगी कि मंथरा, मुझे अब क्या करना चाहिए। मंथरा ने कहा कि महारानी एक बार आपने मुझे एक कथा बताई थी जिसमें आपने महाराज दशरथ पर आपके लिए दो वरदान का वचन बताया था अभी वह दो वरदान मांगने का अवसर है।

साप्ताहिक पाठ में सेवा भारती के अध्यक्ष सुधीर गोयल, यजमान महेश चंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र मित्तल, महेंद्र सिंह तोमर, सीता राम, अवनी, तन्वी, पृथ्वी, प्रतीम, करना, रामेश्वरी, अखिलेश मित्तल, दीपक शर्मा, रजनी शर्मा, पवन शर्मा, निशा शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, राजवीर सिंह, हीरा लाल, डॉ0 सुबन्धु शर्मा, डॉ0 सन्तोष राघव, ओमप्रकाश शर्मा, हरि कुमार, पवन सिंहल, विनीत सिंहल, परमात्मा शरण आदि श्रोताओं ने श्री राम कथा का रसास्वादन किया एवं धर्म उठाया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/3w3e