
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के मोहल्ला गढ़ी में सेवाभारती द्वारा संचालित श्रीराम चरित मानस का साप्ताहिक पाठ का आयोजन किया गया।

इस दौरान कथा व्यास रामकेश सिंह ने बताया कि चारों राजकुमारों की चार पुत्र वधुओं के आने की खुशी में संपूर्ण अयोध्या नगरी को इंद्रपुरी के समान सजाया गया। तीनों माता चारों पुत्र वधुओं की बलैयां ले रही हैं और चारों राजकुमारों की परछन न्योछावर कर रही हैं।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुधीर गोयल, अखिलेश मित्तल,यजमान कृष्ण कुमार जिंदल, लाला नत्थू मल, रवि जिंदल, पवन जिंदल, प्रवीन जिंदल,तारा जिंदल, प्रीति जिदल, कृष्ण कुमार शर्मा, रामनिवास शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, ललित गर्ग, जगदीश शर्मा, सीता राम, पवन कुमार, पप्पू कबाड़ी, हरेंद्र चौहान, सतेंद्र सोम, तरूण बंसल, विनीत कुमार, परमात्मा शरण, हरि कुमार आदि उपस्थित रहे।
