
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)
एक आरओ वॉटर प्लांट के मैन गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के गोविंदपुरा निवासी राजबहादुर का पिलखुवा के परतापुर रोड पर आरओ वॉटर का प्लांट है। पीड़ित के मुताबिक मंगलवार की देर रात को व प्लांट के मैन गेट का ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। बुधवार की सुबह जब वाटर प्लांट पर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ देखा।जिसके बाद प्लांट के अंदर जाकर देखा तो गल्ले से 15 सौ रुपये की नगदी और पानी सप्लाई करने वाले ई रिक्शा की चार बैट्री चोरी कर लिए गए है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।



