
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
अनियंत्रित अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल सवार सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी 37 वर्षीय सलीम हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह की गाड़ी का ड्राइवर था। रविवार को सलीम रोज की भांति बाइक से सुबह सात बजे हापुड़ ड्यूटी पर आ रहा था। जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के लाखन कट के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान सलीम की मौत हो गई। एसपी ज्ञानजंय सिंह को मामले की जानकारी होने पर वह तत्काल अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की दो टीमें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन हापुड़ में आरक्षी के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए गए एवं दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आरक्षी के पार्थिक शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम शोक सलामी देने के उपरान्त उनके शरीर को ससम्मान उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
