
पिलखुवा।
परतापुर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएम चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीति जैसे सरकारी अस्पतालो में बिगड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं एवं स्कूलों की खस्ता हालत तथा मनमानी के खिलाफ पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका के नेतृत्व में 26,27 और 28 सितंबर को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अन्नशन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अन्नशन व धरने में उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि आप पार्टी की मांग करती है कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही हैं वहीं उत्तर प्रदेश में स्कूल और अस्पतालों की हालत दिन ब दिन बहुत बेहाल होती जा रही है। और इतना ही नही स्कूल ओर अस्पतालों की मनमानी खुलेआम चल रही है। इस मनमानी को खत्म करने व अस्पतालों में लोगों की सहूलियत के दृष्टिगत अब हर जिले में आप पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच में पहुँचकर अपनी आवाज को उठाने का काम करेंगे।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, चतर सिंह, कलुआ, समीर अहमद, विनोद सैनी, ललित कुमार, पंकज सैनी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

