पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) नगर क्षेत्रांगत ग्राम खैरपुर खैराबाद स्थित आनंदा डेयरी में

पशुपालकों को प्रोत्साहन हेतु आनंदा डेयरी के चैयरमेन डॉ0 राधेश्याम दीक्षित ने अपने चिलिंग संयंत्र पर पशु गोबर से निर्मित उपला द्वारा संचालित ग्रीन शीतल सयंत्र का उद्घाटन किया।

sunsilk

आनंदा डेयरी के चैयरमेन डा0 राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि यह ग्रीन शीतल संयंत्र भारत में पहली बार आनंदा ने पशुपालकों की आमंदनी बढ़ाने लिए अपने संयंत्र पर स्थापित किया है। इस संयंत्र से ऊर्जा की बचत होगी ओर पशुपालकों की आमंदनी बढ़ेगी , आनंदा सदेव नई नई तकनीकी पर काम कर रही। आनंदा डेरी अपने सभी संयंत्र पर ग्रीन शीतल संयंत्र स्थापित करेगी।

इस अवसर पर आनंदा डायरेक्टर राहुल दीक्षित , न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजी डायरेक्टर आकाश अग्रवाल और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/h4ub