
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) खैरपुर खैराबाद में स्थित आंनदा डेयरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डेयरी के चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने फैक्ट्री में समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहड किया।

इस दौरान डॉ0 राधेश्याम दीक्षित ने अपने समस्त स्टाफ को समझाया कि उच्च गुणवत्ता का प्रोडक्ट ही मार्केट में जाना चाहिए जिससे आनंदा और ऊंचाइयों को छू सके। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो जाएगा, प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए आनंदा उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट उपभोक्ता तक पहुंचा कर भारत के बाहर ज्यादा देशों में सप्लाई कर भारत को विकसित बनाने में सहयोग करेगा।
इस अवसर पर आनंदा डायरेक्टर सुनीता दीक्षित, सूरज दीक्षित ,राहुल दीक्षित आदि रहे।
