हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
अखण्ड भारत संघर्ष समिति के तत्वावधान में बाइक रैली गढ़मुक्तेश्वर में निकाली गई। रैली का शुभारंभ प्रान्त सह संयोजक सूर्यकान्त के सिर पर हरेन्द्र ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।


सह संयोजक सूर्यकान्त ने बताया कि हमारा देश पहले अखण्ड था लेकिन कुछ कारणों से देश का विभाजन हुआ। भारत देश अखण्ड हो इसके लिए प्रत्येक वर्ष जनजागरण रैली निकाली जाती हैं। जब तक देश अखण्ड नहीं होता तब तक अखण्ड भारत संघर्ष समिति प्रयास करती रहेगी।


इस अवसर पर दीपक शर्मा, पवन तोमर, संजय तिवारी, कृष्ण शर्मा, चेतन, रमेश, पुष्पेन्द्र, जितिन सैनी, रजत प्रधान, अजय सोलंकी, मोहित, अजय चौहान, मनीष, पवन राणा, अर्जुन, अरूण, नीरज, सचिन आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/6c8u