
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित शोभायात्रा में राम सीता लक्ष्मण वन गमन, निषाद मिलन, श्री राम केवट संवाद की झांकियां शोभायात्रा में दिखाइ। शोभायात्रा रेलवे रोड से प्रारंभ होकर मंडी तिराहे से होते हुए जवाहर बाजार, उमराव सिंह गेट, गांधी बाजार होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई।

उसके बाद रामलीला मैदान में स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा राम वन गमन और निषाद मिलन तथा राम जी का केवट से संवाद का बहुत ही सुंदर लीला का चित्रण किया गया जिसे जनता ने प्रभु श्री राम की जय जय कार लगाकर आनंद उठाया। इस शुभ अवसर पर मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि कल महाराज दशरथ का परलोक गमन चित्रकूट में भरत जी का राम जी से मिलन होगा और शोभायात्रा में इनकी झांकीयां होगी तथा उसके बाद मंच पर मंचन होगा।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, मंत्री संदीप जिंदल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष मित्तल, पंकज मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, सुभाष गोयल, नवनीत मित्तल, पवन सिंघल, तरंग मित्तल, सुनील गोयल तथा सहयोगि के रूप में केशव शर्मा, नीरज बजाज, प्रशांत गोयल, उदित गुप्ता, विपिन, प्रेम प्रकाश, मनोज मित्तल, अमित मित्तल, विजयपाल रोहिल्ला, मोहित गुप्ता, स्वीकार मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।
