
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) रेलवे ट्रेक के पथ पर आपातकालीन मरम्मत कार्य के चलते फाटक संख्या 79 सी आज से सोमवार के दिन तक बंद रहेगा। वही फाटक बंद रहने से इस रास्ते से निकलने वाले हजारों लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ेगा।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर केएल मीणा ने बताया कि फाटक संख्या 79 सी मोनाड रेलवे फाटक पर रेल पथ की आपातकालीन मरम्मत कराई जानी है। जिसके चलते यह फाटक शुक्रवार की सुबह आठ बजे से सोमवार की रात्रि आठ बजे तक बंद रहेगा। अगर कार्य समय से पहले पूरा हो जाता है तो फाटक को पहले भी खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग दूसरे रास्तों से भी आवगमन कर सकते है।




