पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरुवार से नवरात्रे शुरू हो रहे है। नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व नगर के बाजारों में अच्छी खासी ग्राहकों की चहल पहल देखने को मिली। इस दौरान ग्राहकों को देखकर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। तो वही बाजार के मुख्य मार्गो पर आसपास के गांवों से अपनी जरूरतों का सामान खरीदने आये लोगो को समय समय पर जाम से जूझने पर मजबूर होना पड़ा।


नवरात्रे शुरू होने के चलते बाजार में बुधवार को ग्राहकों की काफी चहल पहल देखने को मिली। नवरात्र के कारण गांधी रोड ,जवाहर बाजार एवं रेलवे रोड पर बुधवार को अत्यधिक भीड़ रही। जिससे यातायात दिन भर जाम की स्थिति से जूझता हुआ देखने को मिला। यही नहीं शहर के बाजारों में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण गांधी रोड के एलिवेटेड पुल पर कई कार खड़ी रही। कार सवार लोग कार को पुल पर खड़ा कर बाजारों में सामान खरीदारी के लिए चले गए। जिससे यातायात व्यवस्था दिन भर लचर रही।


थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि त्यौहारों के दृष्टिगत बाजारों में लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है, नगर के अंदर भारी वाहनों को प्रवेश नही होने दिया जा रहा है। पुल पर खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/k5ti