
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कर वसूली नहीं होने के चलते पालिका बहुत गंभीर है। कर जमा करने में लोगो को कोई परेशानी न हो इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा कर निर्धारण वसूली के लिए बुधवार को नगर के मोहल्ला रम्पुरा में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।

कर निर्धारण अधिकारी ऋृचा श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को नगर पालिका नगर के मोहल्ला रामपुर में ग्रह कर न व जल कर का बकाया जमा करने हेतु कैंप का आयोजन करेगी। पालिका की टीम घर-घर जाकर गृह कर को जमा करने के लिए जागरूक कर रही है।



