
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही शोभायात्रा नगर के रेलवे रोड से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में सीता स्वयंवर, लक्ष्मण- परशुराम संवाद तथा धनुष यज्ञ का झांकियां दिखाई गई उसके बाद शोभा यात्रा रेलवे रोड जवाहर बाजार गांधी बाजार होते हुए रामलीला मैदान में समापन हुई


तथा मंच पर स्वामी ब्रज किशोर के कलाकारों ने सीता स्वयंवर और लक्ष्मण परशुराम संवाद का बधाई सुंदर चित्रण किया और धनुष यज्ञ में देश-विदेश के राजाओं ने भाग लिया लेकिन कोई भी धनुष को तोड़ नहीं पाया उसके बाद प्रभु राम ने विश्वामित्र जी की आज्ञा से धनुष पर बाढ़ चढ़कर तोड़ा। माता सीता ने प्रभु राम के गले में जयमाला डाल दी जिसे जनता ने खुशी व्यक्त करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्याय लक्ष्मी नारायण मोदी, मंत्री संदीप जिंदल और मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि राम बारात का आयोजन बड़े धूमधाम से नगर के किया जाएगा जिसमें 35 झांकियां का आयोजन होगा।
कार्यकारिणी के आशीष मित्तल, सुभाष गोयल, पवन सिंहगल, वीरेंद्र गुप्ता, सुनील गोयल व सहयोगी केशव शर्मा, विजय पाल रुहेला, मोहित गुप्ता, मनोज मित्तल, विपिन, टिल्लू, स्वीकार मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
