
शांतिभंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा: एएसपी
हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए जुम्मे की नमाज को लेकर हापुड़ पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस जनपद के सवेदनशील इलाको में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने अति संवेदनशील व मीश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील कर रही है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर निगरानी करने के भी निर्देश दिए है।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार संभल में हुए विवाद के बाद जनपद में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए अति संवेदनशील व मीश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। इस दौरान लोगों से अफवाहो पर ध्यान न देने की अपील भी की गई। इसके अलावा अधिकारियों को अति संवेदनशील क्षेत्रों व मीश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा का अहसास भी कराया गया है। अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में शांतिभंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



