पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अचपलगढ़ी में मंगलवार को कानूनगों दयानंद शर्मा के नेतृत्व में तहसील की टीम ने शमशान की जमीन की नपाई की है। जमीन पर बने अतिक्रमण को टीम आज (बुधवार) जमीदोंज करेगी।


आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गांव अचपलगढ़ी की ग्राम समाज की 1052 गज जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जिसका विरोध समस्त ग्रामीण लगातार कर रहे थे। लगातार बढ़ते विरोध के दृष्टिगत शिकायतों के आधार पर मंगलवार को तहसील की टीम मौके पर पहुंची और जमीन की नपाई की। शमशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को तहसील प्रशासन आज हटाएगा।


इस दौरान लेखपाल रितेश, ग्रामीण कृष्ण शर्मा, सीताराम तोमर, सतीश यादव, कृपाल तोमर, निकी यादव, ओमवीर यादव, रोहतास कोरी ,रवि कोरी, विक्की, राजेश आदि उपस्थित रहें।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/hid4