पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रामलीला कमेटी द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा रेलवे रोड से बड़े ही धूमधाम के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें भगवान राम की शबरी पर कृपा, हनुमत मिलन, राम सुग्रीव मित्रता एवम बाली वध की झांकियां दिखाई गई।

 शोभायात्रा मंडी तिराहा से बाजार बाजाजा, उमराव सिंह गेट, गुल्लू बाबा मंदिर होते हुए गांधी बाजार से रामलीला मैदान पहुंची। यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। झांकियां को देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। मंच पर वृंदावन से आए स्वामी बृजकिशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा लीला का बड़ा ही सुंदर चित्रण किया गया।

हनुमत मिलन और सुग्रीव मित्रता की दृश्य को देखकर जय श्री राम के नारे लगाकर रामलीला मैदान राममय हो गया। मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि गुरुवार की लीला शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां दिखाई जाएगी। वहीं रामलीला मैदान में मंचन में भगवान हनुमान माता सीता से अशोक वाटिका में पहुंचने,लंका दहन और विभीषण शरणागति संवाद का मंचन किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत गोयल, मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल, मंत्री संदीप जिंदल, उप मंत्री पंकज मित्तल, केशव शर्मा, नीरज बंटी, विपिन कुमार, प्रेम प्रकाश, मनोज मित्तल, नीरज बजाज, प्रशांत गोयल, उदित गुप्ता, राहुल मित्तल, तरंग मित्तल, अमित मित्तल, विजयपाल, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/h3sj