पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शुक्रवार को नगर के अनेक वार्डो में पंहुचकर पिलखुवा चैयरमेन विभू बंसल ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और योगी सरकार द्वारा कराये गए विकास के कार्यो की उपलब्धियां बताई। हालांकि इस दौरान उन्होंने वार्डो की समस्याओं को भी सुना। 

पिलखुवा चैयरमेन विभू बंसल नगर अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी व सचिन पुंडीर के संग नगर के मोहल्ला छिद्दापुरी, मुंशी नगर, साकेत, रम्पुरा सहित आधा दर्जन से भी अधिक मोहल्लों में पंहुचे और लोगो से मिलकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में इतना अपराध होता था कि हमारे घरों की बहू बेटियां घरों से बाहर निकलने से कतराती थी लेकिन अब मौजूदा सरकार में हमारी बहू बेटियां किसी भी समय आ सकती है और पूरी तरह से वें आज अपने आप को  सुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश की उन्नति के लिए दिन रात प्रयास कर रही है जिसकी वजह से आज प्रदेश दिन ब दिन तरक्की के नए नए आयाम लिख रहा है। इस दौरान चैयरमेन ने लोगों की समस्याओं को भी सुना।

मुंशी नगर में रहने वाले जाहिद, असलम ओर अख्तर व ओमपाल ने मोहल्ले की समस्याओं को बताते हुए कहा कि सड़के बुरी तरह छतिग्रस्त हो रही है और दो तीन कच्ची सड़के है जो बन नही पा रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। पालिकाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पालिका संबंधित समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/pss6