
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री जाहरवीर मेला समिति द्वारा आयोजित हुई बैठक में श्री जाहरवीर मेला के आयोजन को सकुशल समापन कराने को लेकर चर्चा हुई तो वही समिति की कार्यकारिणी का बजी गठन किया गया और सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गई।

बैठक मेंमेला प्रबंधक व संयोजक सी.एम चौहान एवं मेला संस्थापक डॉ0 रामभूल सिंह तोमर ने बताया कि इस बार भी कार्यकारिणी का गठन के साथ-साथ मेले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह मेला पिछले 30- 35 वर्षों से ग्राम दतेड़ी में लगता आ रहा है जिसमें हजारों लाखों की संख्या में भक्ति मैं सरावोर होकर लोग मेले में बाबा जाहरवीर का आशीर्वाद लेने पेट के बल चलकर प्रसाद चढ़कर अपनी मनोकामना पाते हैं। मेले में बच्चों के झूले, मिठाई की दुकान, जागरण मंडली, मनोरंजन के साधनो का इंतजाम रहेगा। मेला 9 सितंबर से 13 सितंबर तक रहेगा।

समिति कार्यकारिणी में संस्थापक डॉ रामभूलसिंह तोमर प्रबंधक, संयोजक सीएम चौहान,
अध्यक्ष विभीषण तोमर, उपाध्यक्ष हरिओम चौहान, अनुशासन सुनील सिंह, फील्ड इंचार्ज धर्मपाल सिंह, अजीत, भूपेंद्र, कोषाध्यक्ष रामकुमार तोमर, विदित तोमर, बिजली इंचार्ज हरकेस, लोकेश, कुलदीप, सुनील तोमर को नियुक्त किया गया।
