
मुरादाबाद। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देश का पहला संविधान पार्क बनकर तैयार हो गया है। विपक्ष के द्वारा लगातार संविधान के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम किया जा रहा था, लेकिन मुरादाबाद जिले में नगर निगम की ओर से देश में पहला संविधान पार्क बनवाकर सौगात दी गई है। मुरादाबाद में तैयार हुए देश के पहले संविधान पार्क का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आने वाले समय में होना है। संविधान पार्क 9.5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
नगर आयुक्त मुरादाबाद दिव्यांशु पटेल नगर से जब संविधान पार्क को लेकर जानकारी ली गई तो बताया कि देश का पहला संविधान पार्क तैयार हुआ है। मुरादाबाद में पार्क बनाने का निर्णय आयुक्त मुरादाबाद और महापौर मुरादाबाद के द्वारा लिया गया था।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पार्क का निर्माण किया गया है। बाबा साहब के विचारों को किताबों से हटकर आम जीवन में लाने की हमारा प्रयास था, जिसको लेकर इस पार्क को डिजाइन किया गया था। डिजाइन बनाने के बाद पार्क का टेंडर निकाला गया था।
