
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जिन दिव्यांगजन बंधुओं को पेंशन नही मिल रही है तो ऐसे दिव्यांगजन बंधुओं के लिए यह खबर राहत भरी है। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेशानुसार नगर पिलखुवा क्षेत्र में निवास करने वाले समस्त दिव्यांगजन बंधुओ की दिव्यांग पेंशन हेतु ऑनलाईन आवेदन कराने के लिए नगर पालिका परिषद, पिलखुवा के सभाकक्ष में 9 अगस्त दिन शुक्रवार को कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित होकर पात्र लाभार्थियों के आवेदन-पत्र ऑन लाईन कराये जायेगें।

इसी कड़ी में वार्ड नं0 16 की सभासद सुनीता सिरोही व उनके पति प्रेम सिरोही ने अपने वार्ड के दिव्यांगजन बंधुओं के घर घर जाकर 9 अगस्त के दिन पालिका पहुँचने का आह्वान किया और पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी।
