
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) 75वें संविधान दिवस के अवसर ओर नगर के स्कूलों, कोलिज एवं सरकारी दफ्तरों सहित कोतवाली पिलखुवा के प्रांगण में बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ ली।

छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

संविधान दिवस के अवसर पर नगर के मारवाड़ इंटर कोलिज में प्रधानचार्य डॉ0 राजेश सिंह व शिक्षकों द्वारा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और इस दौरान प्रधानाचार्य ने देश के संविधान पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई।
प्रधानचार्य ने बताया कि संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान जनपदीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर शिक्षिका बबिता तोमर, अदा जुबैरी, नेहा शर्मा सहित अनेक शिक्षक व छात्र छात्राओं सहित कोलिज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पालिका कर्मोयो ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प किये अर्पित

नगर पालिका परिषद पिलखुवा के प्रांगण में कर अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव व पालिका के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और इस दौरान कर अधीक्षक द्वारा राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई।
पुलिसकर्मियों ने की राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ

इसी क्रम में कोतवाली पिलखुवा के प्रांगण में थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह के द्वारा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और इस दौरान थाना प्रभारी ने कोतवाली में तैनात समस्त पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य का सगी पालन करने व राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई।


