फ़ॉक्सलेन न्यूज़। मेरठ से एक हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि उसे एक 21 साल की युवती की तस्वीर दिखाकर उससे शादी तय हुई थी लेकिन निकाह के समय उसकी शादी युवती की 45 साल की विधवा मां से करा दी गई।

पीड़ित युवक अजीम ने बताया कि निकाह के वक्त पर्दे के पीछे से तीन बार “कुबूल है” कहकर उसने शादी के लिए हामी भरी थी। उसे पूरा यकीन था कि वह उसी लड़की से शादी कर रहा है जिसकी तस्वीर उसे दिखाई गई थी। लेकिन निकाह के बाद जब सच्चाई सामने आई तो उसके होश उड़ गए।
अजीम ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में उसकी भाभी और बड़े भाई ने मिलकर उसे धोखा दिया। अजीम के अनुसार, यह शादी 31 मार्च को ईद के दिन करवाई गई थी। जब उसने इस धोखे का विरोध किया तो महिला का कहना था कि वह अब उसी के साथ रहेगी और चाहे तो कोर्ट में जाकर लड़ ले।
अजीम ने इस मामले की शिकायत मेरठ के एसएसपी से की है। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे धोखे से ऐसी महिला के साथ बांध दिया गया है जिससे वह शादी करना ही नहीं चाहता था।
