
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में विजय दशमी के मौके पर स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेष में कदमताल करते हुए शहर में पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम में 358 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

पथ संचलन रेलवे रोड स्थित बाल मुकुंद धर्मशाला से प्रारंभ होकर गांधी बाजार और आरआर इंटर कॉलेज से होते हुए चंडी मंदिर में संपन्न हुआ। संघ के सह प्रांत प्रचारक विनोद कुमार ने समाज में एकता व नागरिक कर्तव्यों व प्रकृति संरक्षण के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। कार्यकर्ताओं को संगठित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नगर संघचालक विपिन कुमार, नरेश तोमर, विभु बंसल, अंशुल मित्तल, नगर प्रचार प्रमुख मनोज सिसोदिया, वागीश दिनकर, अभिषेक , सुबोध , नीरज सहित आदि उपस्थित रहे।

