पिलखुवा। (फॉक्सलेन न्यूज़) नगर पालिका ने संपत्तिकर भुगतान के लिए समय अवधि के साथ-साथ अलग-अलग प्रतिशत के हिसाब से उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि संपत्ति कर भुगतान पर चालू वित्तीय वर्ष में 31 अक्टूबर तक 15 प्रतिशत, 30 नवंबर तक 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक 5 प्रतिशत सबसे छूट मिलेगी। इसके अलावा 1 जनवरी से 31 मार्च तक कोई छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह जल्द से जल्द संपत्ति कर का भुगतान कर ज्यादा से ज्यादा छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/7b4q