हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को हापुड़ का दौरा करेंगे। वह निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे और गंगा पुल की प्रगति को जानेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी सरकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

गंगा एक्सप्रेस-वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण प्रयागराज से मेरठ तक किया जा रहा है। यह हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजरेगा। गढ़मुक्तेश्वर के भदस्याना-आलमनगर क्षेत्र में गंगा नदी पर पुल का निर्माण चल रहा है। यह पुल एक्सप्रेस-वे को संभल क्षेत्र से जोड़ेगा। इस परियोजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। पहले सीएम का दौरा 28 अप्रैल को था, लेकिन अब 27 अप्रैल को होगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

मुख्यमंत्री का दौरा होने से निर्माण कार्य में तेजी आने की आशंका जताई जा रही है। तो वही किसानों की समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा। शनिवार को हापुड़ पुलिस अधीक्षक  कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीडीओ हिमांशु गौतम और एसडीएम साक्षी शर्मा ने मौके पर पंहुचकर तैयारियों को जाना। 

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/4zde