गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को अपराध नियंत्रण की दिशा में अनूठी पहल करते हुए जिले के सभी थानों में अपराधियों को बुलाकर भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई। इसका उद्देश्य न सिर्फ आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसना था बल्कि अपराधियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना भी था।

पुलिस ने लूट, चोरी, वाहन चोरी, अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गौकशी और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लिप्त कुल 2640 अपराधियों को बुलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में बीते 10 वर्ष में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए बदमाशों को थानों में बुलाया गया। आपराधिक इतिहास की समीक्षा कर उनकी वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन किया गया और सभी से अपराध न दोहराने का वचन लेते हुए शपथ दिलाई गई।

अपराधियों को मौका देने की पहल

पुलिस ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि बिना वजह उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की जाएंगी। लेकिन उन्हें भी समाज की मुख्यधारा में लौटना होगा। डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक यह सिर्फ एक निगरानी अभियान नहीं बल्कि अपराधियों को मौका देने की पहल है ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें। सख़्ती के साथ-साथ सुधार भी हमारी प्राथमिकता है।

सबसे अधिक अपराधी लोनी (300), लोनी बार्डर (218), मोदीनगर (200), साहिबाबाद (92) और टीला मोड़ (82) में चिन्हित हुए। प्रत्येक थाने में संबंधित अपराधियों की प्रोफाइल तैयार कर उनका डाटाबेस भी अपडेट किया गया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/wf7g