
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के बस अड्डा पर प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी एसोसिएशन ऑफ़ साप्ताहिक मां अन्नपूर्णा द्वारा 23वीं रसोई का आयोजन किया गया। रसोई का शुभारंभ राधेश्याम सैनी के द्वारा किया गया।

इस मौके पर नवनीत गोयल, धर्मेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, सौरभ कंसल, शिव कुमार गर्ग, हरीश भगवती, अशोक मित्तल, सुशील चौधरी, अशोक कुमार, बॉबी ठाकुर, राजीव तोमर, दिनेश मित्तल, संजय बलिदानी, यूनुस, आमिल, राहुल मेडिकल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


32 total views , 1 views today