
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला कमेटी द्वारा एक मीटिंग का आयोजन लाला गंगा सहाय जी की धर्मशाला में किया गया। मीटिंग में कार्यकारिणीक के सदस्य एवं विशिष्ट सहयोगी द्वारा विजय दशमी के पर्व को धूमधाम से मनाने का निश्चय किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता राजेश मित्तल ने की।

मंत्री संदीप जिंदल ने व कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने वार्षिक बैलेंस शीट लोगों के सामने प्रस्तुत की। मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि 22 तारीख दिन रविवार को देवी मां की कढ़ाई का आयोजन व भूमि पूजन होगा तथा 29 सितंबर को हुकुम रावण से रामलीला के आयोजन की शुरुआत होगी। 1 अक्टूबर को शिव बारात कथा 3 अक्टूबर को राम बारात का आयोजन बड़ी धूमधाम से करने का निश्चय किया गया है बाकी सभी कार्यक्रमों की सूचना जनता को पत्र के द्वारा सूचित की जाएगी तथा सभी लोगों से अनुरोध किया गया की मेले में अपना सहयोग करें ताकि प्रभु राम की लीला का सफल आयोजन हो सके।

मीटिंग में उपमंत्री पंकज मित्तल, सुभाष गोयल, वीरेंद्र कुमार, बिल्लू, पवन सिंघल, आशीष मित्तल, नवनीत मित्तल, सुनील गोयल तथा केशव शर्मा, प्रशांत गोयल, उदित गुप्ता, विपिन कुमार, टिल्लू, प्रेम प्रकाश, अशोक कुमार गर्ग, अमित मित्तल, मनोज मित्तल, मोहित गुप्ता, राहुल मित्तल, विजयपाल, स्वीकार मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी ने मेले में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
