
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के बस अड्डा पर एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल पिलखुआ डुहरी शाखा द्वारा 20वी मां अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन के पुत्र हर्षित गोयल ने रसोई का शुभारंभ किया।
इस दौरान नवनीत गोयल, धर्मेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, हरीश, सौरभ कंसल, शिव कुमार गर्ग, विनोद सैनी, विनोद प्रधान, अशोक कुमार, बॉबी ठाकुर, राजीव तोमर, राधे श्याम सैनी, संजय बलिदानी, लोकेश गर्ग, गौरव मेडिकल आदि सदस्य मौजूद रहे।



